PM मोदी ने पैरालंपिक मेडल विजेता प्रवीण और होकाटो से की बात, पूछा सफलता का राज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेल के पदक विजेता प्रवीण कुमार और होकाटो होटोझे सेमा से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने 40 साल की उम्र में अपने पहले ही पैरालंपिक में पदक जीतने वाले होकाटो होटोझे सेमा के प्रयासों की सराहना की. साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रवीण कुमार से चर्चा की कि कैसे उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान इंटरनेट की मदद ली, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिली.
भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अब तब 27 पदक (छह स्वर्ण, नौ रजत और 12 कांस्य) जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने टोक्यो खेलों में 19 पदक जीते थे.
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से की बात
दरअसल पीएमओ ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले होकाटो होतोजे सेमा से फोन पर बातचीत की. बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने बातचीत में 40 साल की उम्र में अपने पहले ही पैरालिंपिक में मेडल जीतने के लिए होकाटो होतोजे सेमा के प्रयासों की जमकर तारीफ की. वहीं उन्होंने प्रवीण कुमार से चर्चा की कि कैसे उन्होंने अपने ट्रेनिंग के दौरान इंटरनेट की मदद ली जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिली.
पीएम मोदीने सेमा की अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए उनकी जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे देश के लिए यह गर्व का क्षण है. होकाटो होतोजे सेमा ने पुरुषों के शॉट पुट एफ57 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनकी अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प असाधारण हैं. उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
खबर अपडेट हो रही है…