PM मोदी ने माना शराब घोटाले में सबूत नहीं… ‘अनुभवी चोर’ वाले बयान पर केजरीवाल का पलटवार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उन्हें अनुभवी चोर कहे जाने पर पलटवार किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने मान लिया है कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि जब कोई पैसा नहीं मिला तो इसे छुपाने के लिए अब उन्होंने ये कह दिया कि केजरीवाल अनुभवी चोर हैं. अरविंद केजरीवाल ने इसी के साथ कहा कि जब आप पहले ही कबूल कर चुके हैं कि शराब घोटाला फर्जी है, आपके पास कोई सबूत नहीं है, कोई बरामदगी नहीं है तो जो भी गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें छोड़ दीजिए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए ये सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि तो क्या सीबीआई और ईडी निकम्मी है? उनके अधिकारी इतने सक्षम नहीं कि कोई सबूत तलाश सकें? केजरीवाल ने कहा कि अपनी गलत गिरफ्तारी को जायज ठहराने का एक बहाना तैयार किया गया है.
‘दो साल जांच लेकिन चवन्नी नहीं मिली’
सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि जिस शराब घोटाला में मुझे, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, 500 से ज्यादा छापे मारे गए, लेकिन उसमें एक पैसा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वे लोग दो साल से कह रहे हैं कि शराब घोटाला हो गया, कहते हैं 100 करोड़ का घोटाला हुआ है, कुछ दिन पहले तो कहा कि 11 सौ करोड़ का घोटाला हुआ. उन्होंने इसी के साथ सवाल उठाया कि अगर इतना बड़ा घोटाला हुआ तो पैसा कहीं तो होगा. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने इतनी रेड मारी जिसमें उनको कुछ नहीं मिला.
‘मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई’
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमले करते हुए कहा कि इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. सेल में दो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिन्हें 13 अधिकारी मॉनीटर करते थे, उन्होंने दावा किया कि एक फीड PMO में भी जाती थी.
सीएम ने कहा कि मेरी शुगर की दवा और इन्सुलिन भी रोक दी गई थी. सेल के बाहर तैनात गार्ड से पूछा जाता था कि मैं डिप्रेस्ड तो नहीं हूं? इस प्रकार इन लोगों ने मुझे तोड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन तोड़ नहीं पाए.