PM सुनक की आखिरी कोशिश… वोटिंग खत्म होने से कुछ घंटे पहले जारी किया वीडियो
ब्रिटेन में आज तय होगा कि क्या फिर PM ऋषि सुनक देश की कमान संभालेंगे या फिर लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर बाजी मारेंगे. परिणाम 5 जुलाई को सामने आएंगे. खबर लिखे जाने तक ब्रिटेन में वोटिंग जारी थी. इसी बीच कनजर्वेटिव पार्टी के नेता सुनक ने अपने समर्थकों से एक आखिरी अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्श पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी किया. हार का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ये आखिरी कोशिश मानी जा रही है.
सुनक ने वीडियो के जरिए ये संदेश दिया है कि इस चुनाव में अगर लेबर पार्टी चुनाव जीतती है तो देश में महंगाई आसमान छुएगी. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अगर वो कनजर्वेटि को वोट नहीं देते हैं तो आने वाले समय में रूस ब्रिटेन पर हमला भी कर सकता है. वीडियो के जरिए उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई और बिजली कटौती पर भी जोर दिया.
You have 4 hours to stop a Labour supermajority that will put up taxes for the rest of your life. pic.twitter.com/2tcZp5y9Sn
— Rishi Sunak (@RishiSunak) July 4, 2024
सुनक ने किया ट्वीट
सुनके ने ट्वीट करके लिखा, “आपके पास लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार को रोकने के लिए 4 घंटे हैं, जो आपके शेष जीवन पर कर लगा देगी”. बता दें कि ब्रिटेन में इस बार समय से 6 महीने पहले ही आम चुनाव करवाए जा रहे हैं. मतदान आज (4 जुलाई) सुबह से ही शुरू हो गए थे. भारतीय समय अनुसार वोटिंग की गिनती 5 जुलाई को शुरू होगी और इसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएंगे. ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान किया जाता है. बता दें, कि ब्रिटेन के चुनाव में न केवल वहां के नागरिक बल्कि, कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक जैसे भारतीय, पाकिस्तानी, ऑस्ट्रेलियाई भी मतदान करते हैं.
सर्वे रिपोर्ट में सुनक पीछे
वहीं, अगर सर्वे रिपोर्ट की मांने तो इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी से इस बार भारतीय वोटर्स नाराज हैं, और उन्हें समर्थन नहीं दे रहे हैं. चुनाव से पहले कराए गए इस सर्वे में सुनक को हार का सामना करना पड़ सकता है. ब्रिटेन में चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाते हैं. भारतीय समय अनुसार ब्रिटेन चुनाव का परिणाम 5 जुलाई को शाम तक आ सकता है.