PM Kisan Yojana: सुबह होते ही किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आ जाएगा किस्त का पैसा, पढ़ें डिटेल
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए खुशखबरी मिली हैं। इसके बाद किसानों के चेहरे में चमक दिख रही है। आपको बता दें इस महीने के आखिर में पीएम किसान की किश्त पात्र किसानों के बैंक खाते में आने वाली है। पीएम किसान योजना के पात्र किसानों को दी जाने वाली ये रकम साल में सभी चार महीने के अंतराल में कुल तीन बार में 2-2 हजार रुपये भेजी जाती है।
इसके साथ में ही पात्र किसानों को ईकेवाईसी करने को पूरे देश के किसानों के लिए अनिवार्य कर दिया है। काफी सारे ऐसे भी किसान हैं जिनके लिए इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।
पीएम मोदी के द्वारा शुरु की गई पीएम किसान स्कीम के तहत पूरे साल में किसानों के खाते में भेजी जा रही कुल 6 हजार रुपये की रकम किसानों जैसे कि खाद, बीज व दवा आदि के लिए दिया जाता है। जिससे कि किसानों को खाद बीच आदि के लिए परेशान न होना पड़े।
इस जिले में इतने किसानों ने करा ली है ईकेवाईसी
पीएम किसान स्कीम के तहत इस जिले के नोड़ल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव ने जानकारी दी कि जिले में एक लाख दो हजार पांच सौ किसान इस स्कीम के लिए पात्र हैं। वहीं 93 हजार 791 किसानों की ईकेवाईसी भी की जा चुकी है। बहराल अभी 8709 किसानों की ईकेवाईसी के प्रोसेस को पैंडिंग चल रहा है।
बाकी किसान इस तारीख तक जरुर करा लें ईकेवाईसी
नोड़ल अदिकारी डॉ. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाकी किसान अपनी ईकेवाईसी प्रोसेस को 20 फरवरी से पहले गांव में मौजूदा सीएचसी सेंटर, मोबाइल से व पीएम किसान ऐप पर करा सकते हैं।