दुनिया देखेगी भारत की ताकत, अहमदाबाद में PM मोदी UAE के राष्ट्रपति एक साथ करेंगे भव्य रोड शो
अहमदाबाद एक बार फिर दुनिया की नजरों में आने वाला है जब 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत होगी प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) के प्रेसिंडेट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का रोड शो. पीएम मोदी खुद यूएई के प्रेसिडेंट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे और फिर दोनों नेताओं का रोड शो एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक होगा.
प्रधानमंत्री मोदी और यूएई प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के आपसी अंडरस्टैंडिंग को इस तरह समझिए कि UAE के प्रेसिडेंट पीएम मोदी को अपना बड़ा भाई मानते हैं और यह उनकी चौथी भारत यात्रा होगी. दोनों नेताओं के शासनकाल में भारत और यूएई के रिश्ते एक अलग लेवल पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी अपने नौ साल के शासनकाल में अब तक छह बार यूएई जा चुके हैं और अगले महीने फरवरी में एक बार फिर वो अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन करने जाने वाले हैं.
दोनों देशों के बीच लगभग 85 अरब डॉलर का व्यापार
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं के बीच इस अंडरस्टैंडिंग का फायदा दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार पर पड़ा है. इस वक्त दोनों देशों के बीच लगभग 85 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा है और संयुक्त अरब अमीरात, भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. दोनों देशों का लक्ष्य है कि पांच साल में गैर-पेट्रोलियम पदार्थों का व्यापार बढ़ाकर सौ बिलियन डॉलर तक किया जाए.
कई समझौते पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में UAE प्रेसिडेंट के दौरे के समय दोनों देशों के बीच गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र, फूड पार्क एवं हेल्थ सेक्टर को लेकर कई समझौते का अनुमान है. इस दौरान दोनों देशों के बीच एक बिजनेस समिट भी होगा. व्यापार और निवेश के अलावे जियो-पॉलिटिक्स में भी भारत और यूएई के बीच मजबूत रिश्ते एक खास भूमिका अदा कर रहे है. UAE के माध्यम से भारत मध्य-पूर्व में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने में कामयाब हो रहा है जबकि इजराइल और अमेरिका के साथ मिलकर भारत और UAE आई2यू2 कॉरिडोर स्थापित करने में लगा है.