PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों का बढ़ाया उत्साह, ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत 250 छात्रों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के लगभग हर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 250 छात्रों से बातचीत की. इस कार्यक्रम के तहत वे देश का दौरा कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये छात्र वंचित पृष्ठभूमि से आते हैं. उन्होंने बताया कि वे अब तक जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा कर चुके हैं.

कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के युवाओं और बच्चों को एक्सपोज़र देना है. कई विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे देश को जानने का आह्वान किया. यह कार्यक्रम रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ है.

रिपोर्टों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को देश के अन्य हिस्सों से परिचित करवाना है.

पीएम मोदी ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह

पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर छात्रों के साथ अपने विचार साझा किया और इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अभी अपने विचार व्यक्ति किये. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर और विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्रा की जानकारी ली.

पीएम मोदी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ बातचीत की. इससे पहले, समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से चुने गए 250 बच्चों के एक समूह को ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए 10 समन्वयकों और कार्यवाहकों के साथ जयपुर और नई दिल्ली के लिए रवाना किया था.

इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है. ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे काफी खुश थे और वे लोग पीएम मोदी से मिलकर अपनी खुशी जताई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *