पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिए सख्त निर्देश! राम मंदिर पर बयानबाजी से बचें, एग्रेशन नहीं आस्था दिखाएं
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकार के मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है कि ‘सभी मंत्री राम मंदिर को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें और मर्यादा में रहें।’
पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिए सख्त निर्देश
कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया है कि बैठक में पीएम ने साफ शब्दों में मंत्रियों से कहा कि आस्था दिखाएं, एग्रेशन नहीं। प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहबा कि बयानबाजी से सभी बचें और मर्यादा का ख्याल रखें। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सचेत
रहें।
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बैठक में मंत्रियों से ये भी बोला कि अपने-अपने क्षेत्र में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसका ख्याल रखें। अपने-अपने इलाके के लोगों को 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन करवाने लाएं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद दिलाएं।
अतिथियों को हाथों में सौंपे जा रहे हैं निमंत्रण पत्र
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र सभी मेहमानों को उनके हाथों में दिए जा रहे हैं। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने को बताया था, ‘हमारे पास लोगों और स्वयंसेवकों का एक बड़ा नेटवर्क है और प्रत्येक अतिथि को निमंत्रण कार्ड हाथ से दिए जाएंगे, न कि डाक या कूरियर डिलीवरी सेवा के माध्यम से।’