पीएम मोदी ने भाषण में लिया नाम, ऐसे भागे शेयर कि बन गई 5वीं सबसे मूल्यवान कंपनी, मुनाफा 50 फीसदी बढ़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में गुरुवार को 6 प्रतिशत से अधिक का उछाल आने के बाद इसका बाजार मूल्यांकन 6.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह देश की पांचवीं मूल्यवान कंपनी बन गई. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 9.51 प्रतिशत बढ़कर 1,144.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था.
एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,112 रुपये के भाव पर बंद हुआ. शेयरों के भाव में इस तेजी से एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 38,740.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,702.87 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही एलआईसी आईसीआईसीआई बैंक को पछाड़कर मार्केट कैप (एमकैप) के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.
पीएम ने की थी प्रशंसा
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में एलआईसी का जिक्र करते हुए कहा था, “विपक्ष ने एलआईसी के बारे में अफवाहें फैलाई थीं, लेकिन आज इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.”
मुनाफा बढ़ा
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 9,441 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,334 करोड़ रुपये था.
न्यू बिजनेस में आया उछाल
टोटल एनुअल प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) पिछले साल के 12,370 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,163 करोड़ रुपये हो गया. APE नए बिजनेस की सेल्स ग्रोथ को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मीट्रिक है. कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू 1801 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2634 करोड़ रुपये हो गई.