अमूल के गोल्डन जुबली प्रोग्राम में बोले PM मोदी – ‘इसके जैसा कोई नहीं, दुनिया का नंबर-1 ब्रांड बनाना है!’
22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘अमूल’ (Amul) की मालिक कंपनी गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) का स्वर्ण जयंती समारोह अटेंड किया.
इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 18,600 गांवों के प्रतिनिधि और 1.25 लाख से ज़्यादा डेयरी किसान मौजूद थे. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने GCMMF को टार्गेट दिया है कि उन्हें दुनिया की अव्वल डेयरी कंपनी बनना है.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:
सहकारी डेयरी संघ के हज़ारों सदस्यों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,
भारत की आज़ादी के बाद कई ब्रांड बने, लेकिन उनमें से कोई भी ‘अमूल’ जैसा नहीं है. अमूल का मतलब विश्वास, अमूल का मतलब विकास, अमूल का मतलब है जनता की भागीदारी, अमूल का मतलब किसान सशक्तिकरण, अमूल का मतलब है आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा, अमूल का मतलब बड़े सपने, बड़े संकल्प और बड़ी उपलब्धियां.
दुनिया का डेयरी क्षेत्र हर साल 2% की दर से बढ़ रहा है. वहीं, भारत का डेयरी क्षेत्र 6% की दर से विकास कर रहा है. आज अमूल दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है. आपका लक्ष्य इसे नंबर एक बनाना है. सरकार इसमें आपका पूरा समर्थन करेगी. ये मोदी की गारंटी है.
PM नरेंद्र मोदी ने भारत के डेयरी क्षेत्र में गुजरात के योगदान और बदले में देश के विकास को बढ़ावा देने की तारीफ़ की. लगे हाथ डबल इंजन सरकार का फ़ायदा भी बता दिया. कहा कि डबल इंजन सरकार का पूरा फ़ायदा उठाते हुए गुजरात दूध के सहकारी उत्पादन में सबसे आगे है. पिछले 2 दशकों में राज्य में दूध निगमों की संख्या 12 से दोगुनी होकर 23 हो गई है.
प्रधानमंत्री ने देश के डेयरी उद्योग के विकास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया. उन्हें क्षेत्र के विकास की ‘रीढ़’ कहा:
भारत के डेयरी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व में विकास हुआ है… महिलाएं डेयरी क्षेत्र की रीढ़ हैं.
अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो भारत की हर महिला की आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाना ज़रूरी है. हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. मुद्रा योजना के तहत लगभग 70% महिलाओं को 30 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की मदद की गई है.
PM मोदी ने कुल 1200 करोड़ की पांच नए डेयरी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. साबर डेयरी का आधुनिक पनीर प्लांट, आनंद में अमूल डेयरी का लंबे समय तक चलने वाला टेट्रा पैक मिल्क प्लांट और चॉकलेट प्लांट का विस्तार किया गया है. PM ने कच्छ में सरहद डेयरी के 50,000 लीटर के आइसक्रीम प्लांट का भी उद्घाटन किया, जो मुंबई में भरूच डेयरी की एक यूनिट बन रही है.