PM Modi Temple Visit: पंचवटी से धनुषकोडी और फिर अयोध्या वापसी…जानें क्या है प्रधानमंत्री मोदी के मंदिर दर्शन का रामायण कनेक्शन
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले आज 21 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के धनुषकोडी स्थित अरिचल मुनाई पॉइंट जाएंगे.
कहा जाता है कि ये वही जगह है, जहां से राम सेतु का निर्माण शुरू हुआ था. इसके बाद प्रधानमंत्री श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर भी जाएंगे. इसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर भगवान राम पर पहली बार विभीषण से मिले थे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री अपने दक्षिण भारत के दौरे पर रामायण काल से जुड़े महत्वपूर्ण जगहों के दर्शन कर चुके हैं.
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री के हालिया मंदिरों के दर्शन पर नजर डालें तो एक खास रामायण कनेक्शन नजर आता है. महाराष्ट्र के पंचवटी से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक प्रधानमंत्री के हालिया चार राज्यों के दौरे पर गौर करें तो रामायण काल से जुड़ी प्रमुख घटनाओं की झलक देखने को मिलेगी.
प्रधानमंत्री का पंचवटी के कलाराम मंदिर के दर्शन
जिस दिन प्रधानमंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन के लिए अनुष्ठान किया था, उसी दिन वो महाराष्ट्र के पंचवटी में स्थित कलाराम मंदिर गए थे. बता दें, गोदावरी नदी के तट पर बसे पंचवटी का रामायण में खास महत्व है. वनवास काल में यही वो जगह थी, जहां पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने अपना अधिकांश समय बिताया था. यहीं से रावण ने माता सीता का हरण किया था.