‘राम आयेंगे…’ सुनकर मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, शेयर किया सिंगर स्वाति मिश्रा का वीडियो
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने वाला है. इसकी तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं. दूर-दूर से लोग अयोध्या में इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भजन शेयर करते हुए कहा कि राम लला के स्वागत में ये भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो सिंगर स्वाति मिश्रा का है. पीएम ने स्वाती के गाए हुए भजन ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे’ का लिंक शेयर किया और लिखा कि ‘श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है’.
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
कौन हैं स्वाति मिश्रा?
स्वाति बिहार के छपरा से ताल्लुक रखती हैं. वह यूट्यूब सिंगर हैं. उनका यह भजन लोगों के बीच काफी प्रचलित है. इस भजन से पहले छठी मैया को लेकर गाए गए गीत भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. वहीं, उनका ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है. स्वाति फिलहाल मुंबई में हैं और वहीं पर म्यूजिक के फील्ड में काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 2024 फतह के लिए बीजेपी ने बनाई ये रणनीति, दिल्ली में 2 घंटे हुआ मंथन
पीएम ने की थी अपील
पीएम मोदी ने राम मंदिर के शुभारंभ से पहले राम भक्तों से अपील की थी कि वो श्रीराम भजन हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर भजन शेयर करें. पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि लोग #SHRIRAMBHAJAN के साथ अपने भजन, कविताएं, गद्य और अन्य रचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर करें. जिसके बाद से स्वाति का भजन काफी ज्यादा वायरल हो गया था. आज स्वाति का यह भजन खुद पीएम ने भी शेयर किया है.