नए साल की शुरुआत में दक्षिण भारत का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जाएंगे तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरुआत में दक्षिण भारत का दौरा करेंगे. पीएम मोदी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल जाएंगे. इन तीन राज्यों का दौरा दो और तीन जनवरी को करेंगे. मंगलवार दो जनवरी को तिरुचापल्ली जाएंगे और सुबह साढ़े दस बजे भारतीदासन यूनिवर्सिटी के कनवोकेशन में भाग लेंगे. दोपहर बारह बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.
दोपहर सवा तीन बजे लक्षद्वीप के अगात्ती में जनसभा करेंगे. लक्षद्वीप के बंगारम द्वीप में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे. बुधवार तीन जनवरी को कवारत्ती में 12 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. फिर पीएम केरल जाएंगे. शाम 4 बजकर 15 मिनट पर केरल के त्रिशूर में स्त्री शक्ति समागम को संबोधित करेंगे.
इस समागम में संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी दो लाख महिलाएं शामिल होंगी.
दो जनवरी को स्त्री शक्ति समागम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को केरल के त्रिशूर में सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में विभिन्न क्षेत्रों की दो लाख महिलाएं शामिल होंगी. सभा का नाम ‘श्रीत्रि शक्ति समागम’ रखा गया है. यह भाजपा की केरल इकाई द्वारा संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के लिए आयोजित की गई है.
ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के बाद यह आयोजन न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तरह का पहला आयोजन होगा.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम का दौरा अहम
त्रिशूर के थेक्किंकडु मैदान में होने वाले कार्यक्रम में आंगनवाड़ी शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, उद्यमी, मनरेगा और सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता सहित विविध पृष्ठभूमि की महिलाएं भाग लेंगी.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री को केरल की ओर से बधाई देना है, जिनके नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया. अगले साल लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी का दक्षिण भारत का दौरा अहम माना जा रहा है.