दक्षिण भारत का एक बार फिर दौरा करेंगे पीएम मोदी, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामेश्वरम में करेंगे पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दक्षिण भारत का दौरा करेंगे. पीएम मोदी का इस महीने का दक्षिण भारत का तीसरा दौरा होगा. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले तमिलनाडु के प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजा करेंगे. पीएम मोदी रामेश्वरम भी जाएंगे. पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ महाराष्ट्र भी जाएंगे. पीएम मोदी इस महीने दूसरी बार महाराष्ट्र जाएंगे. पीएम मोदी का यह तीन दिनों का दौरा होगा. पीएम मोदी शुक्रवार 19 जनवरी, शनिवार 20 जनवरी और रविवार 21 जनवरी इन तीनों राज्यों का दौरा करेंगे.
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसके पहले पीएम मोदी दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा करेंगे और वहां के मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इस दौरान वह विकासमूलक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम मोदी सबसे पहले शुक्रवार पौने ग्यारह बजे शोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके बाद बैंगलुरु में दोपहर पौने तीन बजे बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. शाम छह बजे चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.
चेन्नई और रामेश्वरम के मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना
पीएम मोदी रात को चेन्नई में राजभवन में रुकेंगे. शनिवार सुबह ग्यारह बजे श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर तिरुचीरापल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर पौने तीन बजे रामेश्वरम में श्री अरुलमिगु रामानाथसामी मंदिर में स्मरण और दर्शन करेंगे.
दोपहर साढ़े तीन बजे विभिन्न भाषाओं में रमन पथ में हिस्सा लेंगे. शाम साढ़े छह बजे भजन संध्या कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रात को चेन्नई के श्री रामकृष्ण मठ में रुकेंगे. 21 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे अरिचल मुनई में दर्शन और पूजा करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे कोतांडरम स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
मंगलवार को बीरभद्र मंदिर में की थी पूजा-अर्चना
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दक्षिणी भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में स्थित वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना की थी. यहां के मंदिरों में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के जीवन और संघर्षों का वर्णन मिलता है.
पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने पारंपरिक पोशाक पहनकर भगवान वीरभद्र से प्रार्थना की थी. बता दें कि भगवान वीरभद्र को भगवान शिव का उग्र रूप माना जाता है. मंदिर के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने दक्षिणी भारतीय भाषा तेलुगु में रंगनाथ रामायण की चौपाइयां भी सुनीं थीं.