सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का फर्जी ट्वीट वायरल, NDA की जगह लिखा INDIA
सोशल मीडिया इन दिनों चुनावी समर का वॉर रूम बना हुआ है. ट्विटर और फेसबुक पर शेयर नेताओं के मैसेजों को एडिट करके उनमें छेड़छाड़ करके शेयर किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
इसमें पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है कि देश भर के लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड संख्या में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के लिए मतदान किया है.
पीटीआई फैक्ट चेक टीम (ptinews.com) ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के एक्स हैंडल से प्रकाशित होने का दावा करने वाला वायरल स्क्रीनशॉट डिजिटल रूप से संपादित किया गया था. सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया गया दावा फर्जी था.
एक फेसबुक यूजर ने 20 अप्रैल को पीएम मोदी के एक कथित एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है- ‘पहला चरण, शानदार प्रतिक्रिया. आज वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आज के मतदान से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में INDIA के लिए मतदान कर रहे हैं.’
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है- ‘मोदी जी को एग्जिट पोल के नंबर मिल गए, जो बताते हैं कि पूरे देश में लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के खिलाफ वोट किया है. यह चुनाव एनडीए के लिए कठिन होगा.’
Lok Sabha Elections 2024, Fact Check Viral Video, ” width=”650″ height=”697″ />
पीटीआई की फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट का कई स्तर पर अध्ययन किया. गूगल लैंस के द्वारा जब इस स्क्रीन शॉट को परखा गया तो पाया कि फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ एक अन्य पोस्ट भी शेयर हो रही है. जांच को आगे जारी रखते हुए टीम को एक और एक्स पोस्ट मिली, जो बिल्कुल ही सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के समान थी. यह भी कथित तौर पर पीएम मोदी द्वारा एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट था.
इसमें प्रधानमंत्री का संदेश कुछ इस प्रकार था- “पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है. यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रहे हैं.”
कई स्तर के फैक्ट चेक में पाया गया है कि कुछ लोगों ने एनडीए (NDA) को संपादित करके उसके स्थान पर इंडिया (INDIA) लिख दिया है. इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.