Poco C61 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, यहां जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

पोको बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी के टीजर के अनुसार पोको का ये फोन Poco C61 फोन होगा जो 26 मार्च 2024 को लॉन्च होगा. इस फोन की लॉन्चिंग के लिए पोको ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है. Poco C61 की कई डिटेल्स कंपनी ने ऑनलाइन रिवील कर दी हैं. अगर आप भी इन डिटेल्स को जानना चाहते हैं तो यहां हम अपकमिंग Poco C61 फोन के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहे हैं.

Poco C61 फोन बजट फोन होगा, इसकी प्राइस 10000 रुपए के अंदर होगी. साथ ही ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है. आपको बता दें Poco C61 फोन का मुकाबला रेडमी के Redmi A3 फोन से होगा. पोको द्वारा रिवील की गई जानकारी के अनुसार Poco C61 फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के ऑप्शन में पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं Poco C61 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में.

पोको का ये फोन होली के ठीक अगले दिन यानी 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा. पोको ने Poco C61 फोन की लॉन्चिंग डेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कंफर्म की है. पोको का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी.

Poco C61 की भारत में संभावित कीमत

पोको का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. जिसमें Poco C61 फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की प्राइस 7,499 रुपए होगी. वहीं Poco C61 फोन के 6GB+128 वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए के आसपास हो सकती है.

Poco C61 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco C61 की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट के आधार पर हम आपको बता रहे हैं.

पोको के इस फोन में स्लीक डिजाइन विद बेंजर और थिंक चेन मिलेगा

Poco C61 में 6.71 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा.

वहीं पोको के इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

Poco C61 फोन में MediaTek Helio G36 SOC चिपसेट मिलेगा.

सिक्योरिटी के लिए Poco C61 फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर बायोमैट्रिक ऑथाटिफिकेशन के लिए मिलेगा.

इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W के वायर चार्जर को सपोर्ट करेगी.

Poco C61 स्मार्टफोन का कैमरा

पोको के इस फोन में रियर साइड में आईलैंड मिलेगा, जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर, 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर विद LED फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा. वहीं सेल्फी औा वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसके जरिए आप वीडियो कॉल और सेल्फी ले सकते हैं.

इसके अलावा Poco C61 स्मार्टफोन में ट्रिपल कार्ड स्लोट मिलेगा, जिसमें ड्यूल सिम और एक माइक्रो SD कार्ड लगाया जा सकता है. साथ ही इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा. आपको बता दें Poco C61 स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *