POCO F6 Launch: 12 जीबी रैम के साथ आया पोको का नया फोन, कीमत है इतनी
POCO F6 को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. ये डिवाइस LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ रहा है. ये फोन 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ रहा है और स्क्रीन रिफेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसके अलावा स्क्रीन की पीक braait 2400 निट्स की है. इस फोन में HDR+ डिस्प्ले और डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है.
नए पोको स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा फोन में आइसलूप कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो गेमिंग के दौरान फोन हीट होने से बचाता है. साथ ही इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो फोन को स्क्रैच से बचाता है. ये स्मार्टफोन 7.8mm पतला और इसका वजन 179 ग्राम है.
Slow processors don’t stand a chance! The Snapdragon 8s Gen 3 boasts a 4nm fabrication process and is here to show you the thrill of real speed Prepare to have your world rocked by the enhanced performance of the #POCOF6 #GodModeOn pic.twitter.com/SjQ3R2mNfh
— POCO India (@IndiaPOCO) May 23, 2024
POCO F6 स्मार्टफोन का कैमरा
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ सोनी के दो कैमरा दिए गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फोन 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
Capture gilmses of life with precision and clarity using the remarkable camera of the #POCOF65G.Unleash your inner photographer and turn mundane moments into picture-perfect memories! #GodModeOn pic.twitter.com/bTFkWOiLgn
— POCO India (@IndiaPOCO) May 23, 2024
POCO F6 स्मार्टफोन की बैटरी
पावर बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ब्लूटूथ, एनएफसी, GPS और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
POCO F6 स्मार्टफोन की कीमत
POCO F6 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है. ये कीमत 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. लेकिन फर्स्ट सेल में इस फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा. इस हिसाब से कीमतें 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये हैं. फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 29 मई से शुरू होगी.