Poco X6 Neo की फोटो हुईं लीक, 108MP कैमरा के साथ अगले हफ्ते दे सकता दस्तक
Poco भारत में Poco X6 Neo नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन ब्रांड का 2024 का पहला फोन होगा जिसे Neo ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। हमारे सोर्स के अनुसार, स्मार्टफोन का सबसे डिजाइन सबसे खास है और यह जेन जेड यूजर्स को टारगेट करने की संभावना है। यहां हम आपको Poco X6 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco X6 Neo की कीमत और लॉन्च
हमारे सोर्स के अनुसार, कंपनी अगले हफ्ते तक भारत में Poco X6 Neo लॉन्च करेगी। Poco X6 Neo की कीमत 16 हजार रुपये से कम होगी। यह स्मार्टफोन कई रैम और स्टोरेज कॉफिगेशन में उपलब्ध हो सकता है।
Poco X6 Neo की लाइव फोटो और डिजाइन
हमें Poco X6 Neo की फोटो भी मिलीं, जिनसे बैक पैनल के डिजाइन का पता चला है। फोन ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन में बाईं ओर पोको ब्रांडिंग के साथ टॉप पर एक कैमरा मॉड्यूल भी नजर आ रहा है। फोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 13R Pro मॉडल के समान होने की संभावना है।
फोन के रियर पैनल में Redmi Note 13R Pro जैसे दिलचस्प पैटर्न के साथ एक फ्लैट डिजाइन है। फोटो से कंफर्म होता है कि Poco X6 Neo में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। वॉल्यूम कंट्रोल और पावर ऑन/ऑफ बटन बाईं ओर हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हम कंफर्ट कर सकते हैं कि स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी भी होगी। जल्द ही भारत में लॉन्च के बारे में आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
Poco X6 Neo के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco X6 Neo में Redmi Note 13R Pro के जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। यह स्मार्टफोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था। भारत में लॉन्च होने पर उम्मीद की जा सकती है कि Poco X6 Neo में समान स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे।
Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 SoC दिया गया है। फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑथेंटिकेशन के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।