Poco X6 Neo स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां, दाम भी धांसू

शाओमी (Xiaomi) के इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) ने भारत में एक नया स्‍मार्टफोन Poco X6 Neo लॉन्‍च कर दिया है। इसे मिड रेंज में लाया गया है। Poco X6 Neo में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर लगा है। 108 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा इस फोन में है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। 5000 एमएएच बैटरी वाले Poco X6 Neo में 33 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। कई और खूबियों भी इस फोन में समेटी गई हैं। इसे दो रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।

Poco X6 Neo Price in India 

The Poco X6 Neo के 8GB+128GB मॉडल के दाम 15,999 रुपये हैं। इसका 12GB + 256GB मॉडल 17,999 रुपये का है। फोन को एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और मार्टियन ऑरेंज कलर ऑप्‍शन में लिया जा सकेगा। Flipkart पर अर्ली एक्‍सेस सेल आज 13 मार्च को शाम 7 बजे से शुरू हो रही है। ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर 1 हजार रुपये का डिस्‍काउंट भी मिलेगा।

Poco X6 Neo Features, Specifications

Poco X6 Neo में 6.67 इंच का पंच होल AMOLED डिस्‍प्‍ले है। यह गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 के प्रोटेक्‍शन से पैक है। डिस्‍प्‍ले में 2400 x 1080 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पीक ब्राइटनैस 1000 निट्स है। फ्लैट फ्रेम डिजाइन में आने वाले Poco X6 Neo का वजन 175 ग्राम है।

फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर की ताकत दी गई है। इसके साथ 8 और 12 जीबी LPDDR4x RAM व UFS 2.2 स्‍टोरेज है। नया पोको फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर MIUI 14 की लेयर है। कंपनी का वादा है कि यूजर्स को 2 एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल के सिक्‍यो‍रिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *