PoK पर चीन की नजर, 13000 फीट की ऊंचाई पर बना रह सैन्य अड्डा, सैटेलाइट तस्वीर से हुआ खुलासा

चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पूर्वी लद्दाख के बाद ड्रैगन की नजर अब पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर है. सैटेलाइट तस्वीर में इस बात का खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक चीन 13 हजार फीट की ऊंचाई पर ताजिकिस्तान में सैन्य अड्डा बना रहा है और यह काम दशकों से चल रहा है. ये जगह पीओके से ज्यादा दूर नहीं है. चीन के इस काम के पीछे वहां गुप्त सैन्य अड्डा बनाने और आर्टिलरी जमा करने का मकसद है.
बताया जा रहा है कि चीन इस सैन्य अड्डे के जरिए मध्य एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है. ताजिकिस्तान में बनाए जा रहे सैन्य अड्डे को काउंटर टेरर बेस नाम दिया गया है. चीन की यह हरकत भारत के लिए चिंता का सबब है. इससे चीन का गुप्त सैन्य अड्डा POK और भारत के बेहद नजदीक आ जायेगा.
तस्वीरों में चीन की चाल का खुलासा
मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने उपग्रह से ली गई कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों से के चीन गुप्त सैन्य अड्डा बनाने का दावा किया गया है. तस्वीरों में सैन्य बेस की दीवारें और आने-जाने वाले रास्ते, वॉच टावर हेलीपैड दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह चीन अपना सैन्य अड्डा बना रहा है वह जगह रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी है क्यों कि वह अफगानिस्तान सीमा के पास है. पहाड़ पर करीब 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर इसे बनाया गया है.
चीन ने खबर को किया खारिज
हालांकि चीन ने इस खबर को खारिज कर इसे बेबुनियाद बताया है. लेकिन तस्वीरों से ये बात सच साबित हो रही है. चीन का कहना है कि ताजिकिस्तान में वह कोई गुप्त सैन्य अड्डा नहीं बना रहा है. चीनी दूतावास ने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि चीन-ताजिकिस्तान वार्ता यह मुद्दा उसके एजेंडे में नहीं था.
भारतीय सीमा पर चीन की नजर
हमेशा से चीन विस्तारवादी मानसिकता का रहा है. वह अपने पड़ोसी देशों की जमीन पर कब्जा जमाने के फिराक में रहता है. भारत के साथ सीमा पर कब्जे को लेकर उसकी कई बार झड़प भी हो चुकी है. गलवान घाटी में भी चीनी सैनिक और भारतीय सैनिकों के बीच जमकर झड़प हुई थी. जिसके बाद काफी बवाल मचा था. इस दौरान भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को अच्छा सबक सिखाया था जिससे चीन पीछे हट गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *