अजमेर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, IPS के कान को छूती हुई निकली गोली
अजमेर शहर के दरगाह इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मंगलवार रात को मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश केरल में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर अजमेर दरगाह में जियारत करने आए थे.
बदमाशों के अजमेर में होने के इनपुट पर केरल पुलिस उनके पीछे अजमेर आई थी. यहां वह अजमेर पुलिस के सहयोग से उनको पकड़ने कोशिश कर रही थी. उसी दौरान बदमाशों ने केरल और अजमेर पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली प्रशिक्षु आईपीएस के कान को छूते हुए निकली. इससे वे चोटिल हो गए. बाद में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उनको दबोच लिया. उनके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार केरल में दर्ज करीब 45 लाख की चोरी की वारदात में शामिल उत्तराखंड के दो नकबजनों दानिश और शहजाद ने मंगलवार रात दरगाह बाजार में दहशत फैला दी. ये दोनों बदमाश उत्तराखंड के रहने वाले हैं. केरल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस से इमदाद मांगी थी. इस पर मंगलवार की रात त्रिपोलिया गेट पुलिस चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में प्रशिक्षु आईपीएस शरण कामले गोपीनाथ के नेतृत्व में दरगाह और केरल पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश में दबिश दी थी. लेकिन बदमाशों को इसकी भनक लग गई.
इस पर वे हथियारों के साथ बाजार की तरफ भाग खड़े हुए. उन्होंने कमानी गेट के पास पुलिस पर 3 राउंड फायर कर दिए. इनमें से एक गोली प्रशिक्षु आईपीएस शरण कामले गोपीनाथ कान को छूते हुए निकल गई. इससे उन्हें हल्की चोट आ गई है. उसके बाद पुलिस के जवानों ने भी दो राउंड फायर किए. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनसे भिड़ गई और वे गुथमगुत्था हो गए. इससे भरे बाजार में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने उन्हें दोनों तरफ से घेरते हुए उन पर काबू पा लिया. पुलिस ने उनको पकड़कर उनके हथियार जब्त कर लिए. इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.
फिलहाल दरगाह थाना पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. दरगाह पुलिस उपाधीक्षक गौरीशंक ने बताया कि आरोपियों के पास से पिस्टल साथ जिंदा कारतूस और नकब के साथ पेचकस मिला है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने में जुटी है. वहीं केरल में हुई चोरी की वारदात को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. आरोपी बिहार से गन केरल गए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे केरल से बस से अजमेर दरगाह में जियारत करने आए थे.