पुलिस को डंडा के बजाय डेटा के साथ काम करने की जरूरत, DG-IG कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जयपुर में पुलिस महानिदेशकों, और महानिरीक्षकों (DG-IG) के अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इन बड़े अधिकारियों से कहा कि पुलिस को अब डंडा के साथ काम करने के बजाय डेटा के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए, भारतीय पुलिस को खुद को एक आधुनिक और विश्व स्तरीय पुलिस बल में बदलने पर जोर देना होगा.
पीएम ने कहा कि नए प्रमुख आपराधिक कानूनों का अधिनियमन आपराधिक न्याय प्रणाली में एक आदर्श बदलाव है. नए आपराधिक कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ की भावना से बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने इशके साथ-साथ पुलिस से महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाएं निडर होकर कभी भी और कहीं भी काम कर सकें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की अपील
उन्होंने पुलिस को सोशल मीडिया मंच का बढ़ चढ़कर उपयोग करने की अपील की. पीएम ने कहा कि जनता के हित में पुलिस स्टेशनों को सकारात्मक जानकारी और संदेश प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. जयपुर में तीन दिनों तक चले डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आज आखिरी दिन था.
‘सीमावर्ती गावों में रहें अधिकारी’
कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से नागरिकों के बीच में पुलिस की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया. इसके लिए उन्होंने आम जनता और पुलिस के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल कार्यक्रमों के आयोजन का भी सुझाव दिया. इसके साथ-साथ सरकारी अधिकारियों से स्थानीय आबादी के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित करने के लिए सीमावर्ती गांवों में रहने का भी आग्रह किया.
पीएम ने भारतीय नौसेना की सराहना की
भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की सफलता और भारतीय नौसेना द्वारा अरब सागर में हाईजैक किए गए जहाज से 21 चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की तारीफ और कहा कि ऐसी उपलब्धियां दिखाती हैं कि भारत दुनिया में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है.