पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला दिन: गाजियाबाद में ब्लूटूथ से नकल करती युवती और तीन साल्वर पकड़े गए
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के पहले दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 44 परीक्षा केंद्रों पर 23 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस दौरान लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में स्थित एक केंद्र में एक महिला अभ्यर्थी और तीन सॉल्वर को पुलिस ने दबोच लिया। इनमें एक महिला सॉल्वर भी थी, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्लूटूथ व अन्य उपकरण) से नकल करा रहे थे।
सुरक्षा की दृष्टि पूरे परीक्षा क्षेत्र को 17 सेक्टर में बांटा गया था। परीक्षा दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान रोड पर काफी भीड़भाड़ रही। इसके कारण हापुड़ रोड पर पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। हर केंद्र पर निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के कर्मचारी को ऑब्जर्वर बनाया गया है। रविवार को भी दो पालियों में यह परीक्षा होगी।
200 मीटर के दायरे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रहे प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परिधि में धारा-144 लागू की गई है। इस दूरी में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। एसीपी अपने सर्किल में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते रहे।
लोनी में पकड़ी गई गड़बड़ी
लोनी के ट्रॉनिका सिटी एरिया के पाभी गांव में स्थित सीआरएस स्कूल मे पुलिस परीक्षा भर्ती के दौरान एक महिला अभ्यर्थी और तीन सॉल्वर को पकड़ लिया। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि परीक्षा दे रही महिला के पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए तीन सॉल्वर परीक्षाओं मे पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर बता रहे थे।