विधवा महिला की मांग में ‘पुलिस’ वाले ने भर दिया सिंदूर, वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. हालांकि कई वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं, जो सच नहीं होते हैं.
क्योंकि कई वीडियो क्रिएटर केवल मजे के लिए वीडियो बनाते हैं और दावा कुछ और करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस की ड्रेस पहना हुआ शख्स एक महिला की मांग में सिंदूर भरता हुआ नजर आ रहा है. appanmaithili01 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा, ‘पुलिस वाले ने किया शादी’. इस वीडियो की कोई सत्यता नहीं है. यह केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है. वायरल वीडियो में कथित पुलिस वाला एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार महिला की मांग में सिंदूर भरता हुआ नजर आ रहा है. महिला चुपचाप खड़ी है. महिला और शख्स दोनों के गले में फूलों की माला भी है. इस वीडियो को अबतक 27 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
इस पेज से कई ऐसे शादी के वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें महिला और लड़की लगभग अधिकांश वीडियो में एक ही हैं. वहीं शादी करने वाले पुरुष भी एक ही हैं. हालांकि कई बार वो अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करते हुए नजर आते हैं. इसी पेज से शेयर किया गया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की छात्रा के ड्रेस में थी और एक अधेड़ उम्र का शख्स उसकी मांग में सिंदूर भर रहा है.
इस वायरल वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में फैक्ट चेक करते हुए फेक बताया गया था. वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि छात्रा ने स्कूल की फीस नहीं भरी तो शिक्षक ने उससे शादी कर ली. वहीं इस वीडियो के दूसरे पार्ट में छात्रा की भूमिका निभा रही लड़की कहती है कि जो लड़की फीस नहीं भर पा रही है, उसे शिक्षक से शादी कर लेनी चाहिए इससे उसकी समस्या खत्म हो जाएगी.