छात्र ने पिता के फोन से किया 1 कॉल, 3 शहरों में मचा हड़कंप, ‘टेंशन’ में आ गए यूपी डीजीपी
कमिश्नरेट के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्र की शरारत ने महकमे में हड़कंप मचा दिया. हाई स्कूल के छात्र ने पिता के फोन से गूगल से सर्च करके इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर कस्टमर केयर को ऐसी सूचना दी कि अधिकारियों के होश उड़ गए. छात्र ने कहा कि मेरे पास इनपुट है, इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. इंडिगो ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी. सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की गई तो वह नंबर सेन पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास का निकला ।
न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना मिली कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की धमकी दी गई है, जिसके बाद उस नंबर को ट्रेस करने पर लोकेशन महादेवन मंदिर के पास की निकली. वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक 15 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. छात्र का परिवार मूलरूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का रहने वाला है.
पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने इजराइल हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखे थे. फिर गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के फोन से कस्टमर केयर में 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की सूचना दी. सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने नाबालिग छात्र को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धारा 506 के तहत मुकदमा दर्जकर छात्र से पूछताछ की जा रही है.
कुशवाहा ने बताया कि इंडिगो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा के चलते हरकत में आई. दिल्ली आईबी ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश डीजीपी को दी, जिसके बाद लखनऊ से कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को सूचना मिली और क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई.