भारत के इन 10 शहरों में ना के बराबर है पॉल्यूशन, खूबसूरती में भी नहीं हैं कम

शहरों में हवा इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि यहां सांस तक लेना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन भारत के कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां कि हवा काफी ज्यादा साफ और शुद्ध है. साथ ही, ये जगहें अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

इन शहरों में प्रदूषण के लेवल को कम करने और हवा की क्वालिटी को मेंटेन रखने के लिए काफी मजबूती से काम किया है. यहां पर अधिकारियों और आम नागरिकों ने मिलकर इन जगहों और यहां के वातावरण को साफ रखने में मिलकर अहम भूमिका निभाई है.

जहां एक ओर मेट्रो सिटीज में लोग धूल, धूंध, ट्रैफिक जाम आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं, वहीं ये शहर घूमने और कुछ दिन खुलकर सांस लेने के लिए परफेक्ट हैं.

कोहिमा, नागालैंड- AQI 19 के साथ, नागालैंड की राजधानी कोहिमा, इस समय भारत में सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. हरी-भरी पहाड़ियों और खूबसूरत लैंडस्केप से घिरा कोहिमा शहर अपनी नागा संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको रंगीन बाजार, पारंपरिक त्योहार और स्वदेशी शिल्पकला भारी मात्रा में देखने को मिलेगी. टूरिस्ट यहां आकर खूबसूरत पहाड़ों की सुंदरता को देख सकते है

कुलगाम, कश्मीर- AQI 22 के साथ, कश्मीर घाटी में स्थित कुलगाम शहर घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है. कुलगाम में आपको बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे घास के मैदान देखने को मिलेंगे. सर्दियों में आमतौर पर बर्फबारी होती है. शहरी जीवन की हलचल के मुकाबले कुलगाम काफी शांत है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश- अगर आपको बर्फीले ठंडे मौसम से कोई परेशानी नहीं है तो मनाली एक बढ़िया ऑप्शन है. यहां का AQI 27 है. टूरिस्ट के बीच में मनाली काफी फेमस हिल स्टेशन है. हर साल यहां लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. सर्दियों में यहां पर बर्फबारी भी होती हैं. ऐसे में घूमने और खुलकर सांस लेने के लिए यह जगह काफी अच्छी है.

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *