कंगाल पाकिस्तान की महंगाई से हुई हालत खराब, 400 रुपये में 12 अंडे तो 250 रुपये तक बड़े प्याज के दाम
पाकिस्तान इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. अर्थव्यवस्था की खराब हालत के कारण पाकिस्तान बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज लेने को मजबूर हो रहा है, इसके साथ ही देश में महंगाई बम फूट गया है।
देश में महंगाई के कारण आम लोगों के लिए खाने-पीने का सामान खरीदना भी मुश्किल हो गया है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में 12 अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है. इसके साथ ही प्याज की कीमतों ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
आसमान छू रही प्याज की कीमतें-
सिर्फ अंडे ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के खाने में इस्तेमाल होने वाले प्याज की कीमतों में भी आग लगी हुई है. पाकिस्तान में इस वक्त प्याज 230 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने प्याज की अधिकतम कीमत 175 रुपये तय की है, लेकिन बाजार में प्याज तय कीमत से कहीं ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. पाकिस्तानी समाचार एआरवाई न्यूज की खबर के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने कई जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतें तय कर दी हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन सरकार द्वारा तय की गई कीमतों को लागू करने में विफल रहा है