Popular Car Brands: भारत में पॉपुलर हैं इन कंपनियों की कारें, इनमें से आपका फेवरेट कौन सा है?

मारुति सुजुकी को भारतीय कार बाजार की रीढ़ कहा जा सकता है, क्योंकि घरेलू बाजार में लंबे समय से मारुति की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते ये टॉप पोज़िशन पर काबिज है.

मारुति हैचबैक से लेकर, एसयूवी और एमपीवी, लगभग सभी जगह हिट गाड़ियों के साथ मौजूद है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई इंडिया का है, जिसकी कारों को घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसमें पिछली साल लॉन्च हुई, माइक्रो एसयूवी एक्सटर से लेकर, चाहे आई 10, आई20 हैचबैक हों या क्रेटा जैसी एसयूवी. लगातार ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं.

टाटा घरेलू बाजार में बड़ी मजबूती खड़ी है और लगातार अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक और सीएनजी लाइनअप में शामिल कर रही है. जोकि काफी हद तक कर भी चुकी है. टाटा की नेक्सन ICE और इलेक्ट्रिक दोनों रूप में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है.

महिंद्रा की गाड़ियों का जादू घरेलू बाजार में ग्राहकों के सिर चढ़कर बोलता है. उदहारण के तौर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी700 जैसी गाड़ियां बाजार में काफी डिमांडिंग हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *