लॉन्च हुई Porsche Macan EV टर्बो, कीमत इतनी कि आ जायेंगी कई फॉर्च्यूनर!
पोर्शे ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, बिल्कुल नई मैकन ईवी का खुलासा कर दिया है, जो दो/चार व्हील-ड्राइव वेरिएंट ऑप्शन के साथ आएगी. जोकि 408hp मैकन 4 और 639hp मैकन टर्बो होगी.
पोर्शे इंडिया ने मैकन टर्बो के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. इसकी डिलीवरी 2024 की दूसरी छमाही तक शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने मैकन 4 वेरिएंट की भारत में बिक्री के लिए फिलहाल कीमत की घोषणा नहीं की है.
पोर्शे मैकन ईवी प्लेटफार्म
नयी इलेक्ट्रिक मैकन, मौजूदा पेट्रोल मॉडल की तुलना में 103 mm लंबी, 15 mm चौड़ी और 2 mm छोटी है. इसे ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के साथ डेवलप किया गया है, जो अपने प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर के साथ, चेसिस, बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे खास पार्ट्स को नई पोर्शे के साथ शेयर करती है.
पोर्शे मैकन ईवी डिज़ाइन
एक्सटीरियर स्टाइल मूल मैकन वाले फैमिलियर लुक से गायब दिखता है, जबकि इसमें टायसन के डिजाइन चिन्ह दिखाई पड़ते हैं. खासकर इसके रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स और रैपराउंड एलईडी रियर लाइट.
पोर्शे मैकन ईवी इंटीरियर और फीचर्स
स्टाइल और लेआउट के मामले में इंटीरियर मौजूदा केयेन से मिलता हुआ है. इसके अलावा इसमें तीन डिजिटल डिस्प्ले मौजूद हैं. पहली स्टैंडर्ड 12.6-इंच कर्व्ड इंट्रूमेंट क्लस्टर और 10.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही पैसेंजर के लिए एक अलग ऑप्शनल 10.9-इंच टचस्क्रीन, जो सवारी को वीडियो स्ट्रीम करने के साथ साथ, कई सारे कंट्रोल्स को एडजस्ट करने की अनुमति देता है. लंबे व्हीलबेस के चलते दोनों पंक्तियों में अच्छा लेग रूम मिलता है, जबकि 540 लीटर के बूट स्पेस का दावा किया गया है. साथ में 84-लीटर का ‘फ्रंक’ भी है.