Positive News: ‘समृद्ध’ भारतीय आप हैं या नहीं? अगर इतना कमाते हैं तो फिर Yes

अगले 4 सालों में यानी 2027 तक ‘समृद्ध’ भारतीयों की संख्या 10 करोड़ के पार होने का दावा गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) की रिपोर्ट में किया गया है. इसके असर से भारतीय कंज्यूमर्स लग्जरी गुड्स से लेकर शेयर मार्केट, SUV से लेकर ज्वेलरी समेत तमाम लग्जरी गुड्स पर असर डालेंगे.

गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट ‘द राइज ऑफ एफ्लुएंट इंडिया’ में समृद्धि की परिभाषित के तहत कहा गया है कि जिन भारतीयों की सालाना इनकम 8.3 लाख रुपये से ज्यादा है वो ‘समृद्ध’ की कैटेगरी में आते हैं. इस वर्ग की संख्या फिलहाल 6 करोड़ है जो 2027 तक 67 फीसदी के उछाल के साथ 10 करोड़ के पार हो जाएगी.

समृद्ध’ भारतीयों की संख्या में बढ़ोतरी

गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में फिलहाल करीब 4 फीसदी वर्किंग पापुलेशन यानी कामकाजी आबादी है जो 8.28 लाख रुपये से ज्यादा कमाती है. ये आंकड़ा भारत की 2,100 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय से कई गुना ज्यादा है. इस वर्ग का तेजी से विस्तार हुआ है और 2019 से 2023 के बीच इसमें 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान देश की जनसंख्या 1 फीसदी बढ़ी है. लोगों की समृद्धि में तेज ग्रोथ के मायने हैं कि बीते 3 साल में इक्विटी (Equity), गोल्ड (Gold), प्रॉपर्टी (Property) समेत फाइनेंशियल और फिजिकल एसेट्स में तेज इजाफा हुआ है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *