Sony-ZEE मर्जर पर पॉजिटिव संकेत, इस कंपनी के शेयर खरीदने की होड़
बाजार में बिकवाली के बीच जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए और भाव 263.90 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर ने 12 दिसंबर 2023 को 299.50 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया। इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 280 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
गुरुवार को तेजी की वजह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनी ग्रुप के कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और ZEE, दोनों के बीच विलय को पूरा करने के लिए चर्चा चल रही है। ZEE के सीईओ पुनीत गोयनका ने विलय वाली कंपनी के पद को स्वीकार नहीं करने की पेशकश की है। बता दें कि विलय में यह एक बड़ा पेच बनकर उभरा था।
ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार जहां ZEE चाहता था कि गोयनका सीईओ की भूमिका निभाएं वहीं सोनी इंडिया के सीईओ एनपी सिंह को विलय वाली इकाई का सीईओ बनाना चाहती थी। ZEE एनपी सिंह को विलय वाली इकाई का शीर्ष बॉस बनाने पर सहमत नहीं है।
20 जनवरी तक विलय की उम्मीद
पहले ऐसी खबरें थीं कि अगर 20 जनवरी तक दोनों मीडिया फर्मों के बीच विलय विफल हो जाता है तो ZEE कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के खिलाफ हर्जाने का दावा करते हुए मुकदमा दायर कर सकता है। बता दें कि 2021 में ZEE और तत्कालीन सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मेगा विलय डील पर हस्ताक्षर किए गए थे। हालांकि, ZEE ने बाद में बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट से विलय योजना को प्रभावी बनाने के लिए डेडलाइन बढ़ाने की अपील की। इसके बाद खबर आई कि सोनी देरी के कारण प्रस्तावित विलय को रद्द करना चाह रही है।