Post Office: पोस्ट ऑफिस में 10 साल के लिए निवेश करें मात्र 10 हजार रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न
पैसे को दौड़ाना है तो निवेश सही जगह करना पड़ेगा. पैसा डूबेगा भी नहीं और रिटर्न भी बढ़िया मिलेगा. ऐसी स्कीम की तलाश हर किसी को रहती है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स काफी बढ़िया रहती हैं.
इन दिनों RD कराने पर ब्याज भी तगड़ा मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस में रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट बढ़िया है. अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपोजिट स्कीम (Post Office recurring deposit Account) शानदार ऑप्शन है. बस 10 हजार रुपए का निवेश करना है और 10 साल के लिए भूल जाएं. मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा.
क्या है पोस्ट ऑफिस RD खाता?
पोस्ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD Deposit Account) एक सेविंग इंस्ट्रूमेंट है. इसमें छोटी रकम को जमा करके बड़ा बनाया जा सकता है. पहले से तय कर सकते हैं कि आपको हर महीने कितने का निवेश करना है.
इस पर सरकारी गारंटी मिलती है. योजना में सिर्फ 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है.इसमें 10 रुपए के गुणक में रकम को बढ़ाया जा सकता है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. चाहे जितना निवेश कर सकते हैं.
कब तक जमा करना होता है पैसा?
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाने चाहते हैं तो नियम जरूर समझ लें. पहली बार में 5 साल के लिए निवेश होगा. अगर आप इसे 10 साल तक बढ़ाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में इसके लिए अलग से आवेदन देने होगा.
और 5 साल का एक्सटेंशन हो जाएगा. स्कीम की खास बात ये है कि डिपॉजिट पर ब्याज का कैलकुलेशन हर तिमाही (सालाना दर के आधार पर) पर होता है.
मतलब आपके अकाउंट में डिपॉजिट रकम पर जो भी ब्याज बनेगा, उसे हर तिमाही के आखिर में जोड़ दिया जाएगा. इसमें चक्रवृद्धि ब्याज का फॉर्मूला काम करता है. मतलब पिछली तिमाही के ब्याज पर भी ब्याज जोड़ा जाता है.
10,000 जमा रुपए का निवेश बनेगा 16 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस में RD स्कीम में अगर हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करते हैं और 10 साल तक निवेश को नियमित रखते हैं तो मैच्योरिटी 10 साल बाद ही मानी जाएगी. अगर लगातार 10 साल तक आपको 5.8% की दर से रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर 16 लाख 28 हजार, 963 रुपए मिलेंगे.
निवेश (मासिक)- 10,000 रुपए
कुल अवधि- 10 साल (5+5)
ब्याज- 5.8%
मैच्योरिटी- 16,28,963 रुपए (कम्पाउंड इंटरेस्ट के साथ)
12 महीने का जमा कर सकते हैं एडवांस
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में एडवांस डिपॉजिट की भी सुविधा है. 12 महीने का पैसा एक साथ जमा किया जा सकता है. चाहे तो पूरे 5 साल का पैसा भी एडवांस में जमा किया जा सकता है. ऐसा करने का फायदा ये है कि आपको निवेश पर कुछ रिबेट मिल जाएगी.