‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह: दिन भर गूंजेंगी भारतीय वाद्ययंत्रों की स्वर लहरियां
अयोध्या (एजेंसी) : अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन पूरा परिसर संगीतमय रहेगा। उत्तर प्रदेश की बांसुरी तथा ढोलक से लेकर तमिलनाडु के मृदंग जैसे देशभर के विभिन्न शास्त्रीय वाद्ययंत्र बजाये जाएंगे।
मंदिर न्यास की ओर से यह जानकारी दी गई। ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के महासचिव चंपत राय के अनुसार 22 जनवरी को भव्य समारोह के दौरान प्रस्तुति के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से संगीतकारों का चयन किया गया है। जब अनुष्ठानिक मंत्रोच्चार या कोई संबोधन नहीं हो रहा होगा तब ये कलाकार वाद्ययंत्र बजाएंगे।
The post ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह: दिन भर गूंजेंगी भारतीय वाद्ययंत्रों की स्वर लहरियां appeared first on dainiktribuneonline.com.