Pravasi Gujarati Parv 2024: अगर पूरे गुजरात से शराबबंदी हटा दी जाए तो क्या होगा? कॉमेडियन संजय गोराडिया ने बताया

10 फरवरी से गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित हुए प्रवासी गुजराती पर्व में कई जानी-मानी और बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. टीवी9 नेटवर्क और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका (AIANA) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जाने-माने गुजराती एक्टर, डायरेक्टर और कॉमेडियन संजय गोराडिया ने भी शिरकत की. जब वो मंच पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी कॉमेडी से समां बांध दिया.

संजय गोराडिया ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में शराबंदी पर व्यंग करते हुए लोगों को हंसाने का काम किया. गिफ्ट सिटी में बियर के ग्लास के साथ वायरल अपनी एक तस्वीर पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा, “गुजरात की गिफ्ट सिटी से दारू बंदी हटाई तो इतना बवाल है. तो अगर पूरे गुजरात में से दारूबंदी हट जाए तो क्या हो जाएगा?”

उन्होंने आगे कॉमिक अंदाज में जवाब भी दिया कि अगर दारूबंदी हटे तो क्या होगा. उन्होंने कहा, “अगर गुजरात में पूरी शराबबंदी हटा दी गई तो अहमदाबादवासी ककरिया का पानी डालकर उसे पीस लेंगे.” उन्होंने कहा कि एक समय आएगा जब गुजरात में लोग उन्हें वोडका में डालेंगे. अपने इस तरह के व्यंग के जरिए उन्होंने लोगों को खूब हंसाया.

संजय गोराडिया के बारे में

संजय गोराडिया बतौर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करते हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में सौ से भी ज्यादा गुजराती नाटक बनाए हैं, जिन्हें लोगों की तरफ से खूब प्यार मिला. लोग उनके नाटक को काफी पसंद करते हैं. गुजराती नाटक बनाने के साथ-साथ उन्होंने खुद कई नाटकों में एक्टिंग भी की है. यानी डायरेक्शन हो या फिर एक्टिंग या फिर कॉमेडी, हर तरह से संजय गोराडिया लोगों के दिलों में बसते हैं. वो कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. आपको बता दें कि आयोजित कार्यक्रम प्रवासी गुजराती पर्व का मकसद विदेशों में रह रहे सफल गुजरातियों की कहानी से लोगों को रूबरू कराना है. ये इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *