कांग्रेस पर दबाव बना रहे अखिलेश? SP ने 5 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, अब तक 32 नामों का ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस सूची में वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम घोषित किया गया है. इसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं पार्टी ने बदायूं से धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 32 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
समाजवादी पार्टी ने बदायूं से शिवपाल यादव के साथ ही कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही पार्टी ने महबूब अली और रामअवतार सैनी को अमरोहा, धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़ का प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही बागपत के प्रभारी के लिए मनोज चौधरी के नाम का ऐलान किया है.
बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्र सांसद हैं. शिवपाल यादव जहां अखिलेश यादव के चाचा हैं, वहीं पर धर्मेंद्र यादव उनके चचेरे भाई हैं. बदायूंं से धर्मेंद्र यादव सांसद रह चुके हैं.
वाराणसी से सांसद हैं पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में वाराणसी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां से पिछली दो बार कांग्रेस के अजय राय चुनाव लड़ चुके हैं. अजय राय फिलहाल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं.
सपा अपना रही दबाव की रणनीति !
अभी तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में सपा की ओर से वाराणसी से प्रत्याशी घोषित करने को कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लखनऊ में प्रवेश करते ही सपा ने यह सूची जारी की है.