कोकबोरोक परीक्षा बंगाली लिपि में देने का दबाव, टिपरा मोथा चीफ प्रद्योत देबबर्मा ने कार्रवाई की धमकी
त्रिपुरा में छात्रों के भविष्य से जुड़े एक मामले में टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक देबबर्मा ने कार्रवाई की धमकी दी है। पूर्वोत्तर भारत की राजनीति में अच्छी पैठ रखने वाले प्रद्योत ने कहा, त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) छात्रों को कोकबोरोक पेपर की परीक्षा बंगाली लिपि में लिखने पर मजबूर कर सकता है, ऐसा सुनने में आया है।
शाही परिवार से जुड़े नेता प्रद्योत ने कहा, अगर छात्रों को मजबूर करने की कोशिश की गई तो वे ‘जवाबी कार्रवाई’ करेंगे।
छात्रों पर प्राथमिकी का मामला
इससे पहले शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा में विपक्षी नेता अनिमेष देबबर्मा ने टीबीएसई अध्यक्ष धनंजय गोंचौधरी को हटाने की मांग की थी। खबरों के मुताबिक टीबीएसई अध्यक्ष ने कथित तौर पर परीक्षा पर्यवेक्षकों को कोकबोरोक पेपर रोमन लिपि में लिखने पर छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।