झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 35700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। सबसे पहले वे झारखंड पहुंचे, जहां वह 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने सिंदरी उर्वरक संयंत्र का निरीक्षण भी किया। वह जल्द ही इस संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद यह देश में फिर से काम करने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है।

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का सिन्द्री उर्वरक संयंत्र को 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। यह यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे पहले प्रधानमंत्री विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद आए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *