राजकुमारी जिसने राजमहल छोड़, आम लड़के के साथ भागकर की थी शादी, पहली ही फिल्म से बनीं स्टार, अब…
एक्ट्रेस 55 साल की हो गई हैं, मगर खूबसूरती में आज भी नई-नवेली एक्ट्रेसेज पर भारी पड़ती हैं. सलमान खान की सुपरहिट फिल्म में एक्ट्रेस अपने शानदार अभिनय और मासूमियत भरी खूबसूरती से लाखों दर्शकों के दिलों में बस गई थीं. उन्हें फिल्म की सफलता का क्रेडिट मिला. वे रातोंरात स्टार बन गई थीं, मगर वे इन सब से बेपरवाह ब्वॉयफ्रेंड के प्यार में खोई हुई थीं. उन्होंने हिमालय दसानी से शादी करने के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया ।
मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ से हुई एक बातचीत में अपनी जिंदगी के सुनहरे दौर के बारे में बताया था. वे अपने पति हिमालय दसानी से स्कूल में मिली थीं. उन्होंने पति को लेकर कहा था कि वे एक-साथ स्कूल जाते थे. वे क्लास मॉनिटर थीं और हिमालाय सबसे शरारती थे. वे आपस में जितना लड़ते, उतना उन्हें साफ होता गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे.’
एक्ट्रेस बोली थीं, ‘हमने कभी डेटिंग नहीं की. स्कूल का आखिरी दिन था, जब उन्होंने मेरे लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया. वे एक दिन बोले कि मैं तुमसे कुछ बोलना चाहता हूं, फिर वे करीब हफ्तेभर बोलने का अभ्यास करते रहे, पर मौके पर कुछ नहीं बोले.’ भाग्यश्री ने तब हिमालय का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि मन में जो है, उसे बोल दो. जवाब अच्छा ही होगा. तब वे बोल पाए कि मैं उन्हें बहुत पसंद हूं. मराठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री के पिता महाराष्ट्र के सांगली के राजा थे ।
भाग्यश्री के परिवार को जब स्कूल के लड़के के साथ उनके लव अफेयर के बारे में पता चला, तो सभी उनके खिलाफ बात करने लगे. वे कुछ वक्त तक एक-दूसरे से दूर रहे. एक्ट्रेस बोलीं, ‘जब कॉलेज में गए, तो हमें फोन से बात करने, मिलने का मुश्किल से वक्त मिलता था. पैरेंट्स ने कहा कि हम शादी जैसा बड़ा निर्णय करने के लिहाज से बहुत छोटे हैं. लगा कि अगर वे मुझसे सच में मोहब्बत करते हैं, तो कुछ वक्त के लिए दूर हो जाना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि वे वाकई में मुझसे प्यार करते हैं या नहीं.’
भाग्यश्री ने फिर कुछ वक्त के लिए हिमालय से ब्रेकअप कर लिया. वे अमेरिका स्टडी करने चले गए और भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ साइन कर ली. उन्हें लगता था कि वे फिर से मिलेंगे. एक्ट्रेस के पैरेंट्स ने हिमालय से उनके मिलने और बात करने पर पाबंदी लगा दी. उन्होंने फिर हिम्मत जुटाई और मम्मी-पापा से कहा कि वे हिमालय के बिना रह नहीं सकतीं.