पृथ्वी शॉ IPL से भी बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं दी प्लेइंग XI में जगह, जवाब नहीं दे पाए कप्तान पंत
454 दिन के बाद ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी और मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की खबर के बीच पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलना कहीं छिप सा गया। कहने को तो ये एक समान्य घटना है, लंबे-चौड़े स्क्वॉड में मौजूद हर खिलाड़ी को अंतिम-11 में जगह मिल भी नहीं सकती, लेकिन पृथ्वी शॉ जैसा प्लेयर अगर टीम से बाहर कर दिया जाए तो ये बड़ी बात है। लगातार गलत वजहों से चर्चा में रहने वाले पृथ्वी शॉ के पास कुल-मिलाकर आईपीएल जैसा ही एक बड़ा इवेंट होता है, जिसमें वह खुद को साबित कर सकते हैं। बल्ले की ठसक बता सकते हैं। आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकते हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज को सीजन के पहले ही मैच में मौका क्यों नहीं दिया। क्या पृथ्वी शॉ पूरी तरह फिट नहीं हैं? क्या पृथ्वी इंजर्ड हैं? क्या टीम मैनेजमेंट अब उनसे परे देखना शुरू कर चुका है। दरअसल, पंजाब किंग्स ने शनिवार को आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी।
टॉस में सबसे बड़ा आश्चर्य युवा पृथ्वी शॉ को कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर करना था। कप्तान ऋषभ पंत ने इस विषय पर कोई स्पष्टता नहीं दी और इसलिए फैंस ने अब बेतहाशा अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। जबकि कुछ प्रशंसकों का मानना है कि वह फिट नहीं हैं और यही कारण है कि वह आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं।
पृथ्वी शॉ का आईपीएल रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 71 मैच में 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 99 उनका बेस्ट स्कोर रहा है। 13 अर्धशतक जड़ चुके पृथ्वी पिछले सीजन में भी अच्छे फॉर्म में नहीं थे। आठ मैच में वह सिर्फ 106 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे। 2021 के बाद से वह भारत के लिए कोई भी फॉर्मट का मैच नहीं खेल पाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह