रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी निवेश अप्रैल-दिसंबर अवधि में 26% लुढ़का, निवेशक रहे सतर्क
रियल एस्टेट में निजी इक्विटी (पीई) निवेश सालाना आधार पर घट गया है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में रियल एस्टेट में निजी इक्विटी (पीई) निवेश सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घट गया और यह 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।
₹50 लाख तक की कीमत वाले घरों की बिक्री 2023 में घटी, कुल बिक्री 10 साल के टॉप पर
दिल्ली-एनसीआर के प्रॉपर्टी मार्केट में अनसोल्ड इन्वेंट्री 23% घटी, 10 साल में पहली बार यह करिश्मा हुआ, जानें वजह
महज 3 दिनों में गुरुग्राम के नए प्रोजेक्ट में इस कंपनी ने बेच डाले ₹7,200 करोड़ के लग्जरी फ्लैट, जानें लोकेशन
कुल पीई प्रवाह में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी
खबर के मुताबिक, एनारॉक कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट ‘एफएलयूएक्स’ में कहा कि कुल पीई प्रवाह में से 84 प्रतिशत इक्विटी के रूप में था, जबकि बाकी लोन के रूप में था। एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शोभित अग्रवाल ने कहा कि कुल पीई प्रवाह में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 79 प्रतिशत से बढ़कर 86 प्रतिशत हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में भारतीय रियल एस्टेट में कुल पूंजी प्रवाह में घरेलू निवेश हिस्सेदारी घटकर 14 प्रतिशत रह गई।