18 साल छोटे ससुर केविन जोनस को प्रियंका चोपड़ा ने दी जन्मदिन की बधाई, दादा-पोती की शेयर की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी अपने काम से अपनी बड़ी पहचान बनाई है. उनकी हॉलीवुड फिल्में भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी प्रियंका चोपड़ा हमेशा चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं.
प्रियंका और निक अपने हर पल को खूब इंजॉय करते हैं. माता-पिता बनने के बाद अब वह अपनी बेटी मालती पर भी काफी फोकस करते हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ससुर केविन जोनस को बधाई दी है.
प्रियंका चोपड़ा अपने ससुराल वालों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. उनके पोस्ट में अक्सर ये देखा जाता है कि वह अपनी सासु मां और ससुर जी के साथ काफी क्लोज हैं. पूरी फैमली को अक्सर वेकेशन साथ मनाते हुए देखा जाता है. हाल ही में, जब उनके ससुर, पापा केविन जोनास ने अपना जन्मदिन मनाया, तो एक बहू होने के नाते, प्रियंका ने उन्हें सबसे शुभकामनाएं दीं.
13 फरवरी को केविन जोनास ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. स्टोरी में पीसी ने पापा केविन और बेटी मालती की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. नन्हीं मालती अपने दादा की गोद में नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा हैपी बर्थडे पापा जोनस. हम आपसे प्यार करते हैं. इस पोस्ट को पीसी के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.