Promise Day: पार्टनर ने प्रॉमिस तोड़ दिया तो सही तरीके से रिएक्ट करना है जरूरी

वैलेंटाइन वीक प्रेमियों के लिए स्पेशल होता है। खासतौर पर जो अपने रिश्ते को लेकर गंभीर रहते हैं वो प्रॉमिस डे के दिन एक दूसरे से अलग-अलग तरह के वादे करते हैं। लेकिन वादे केवल करने के लिए नहीं होते उन्हें निभाना भी जरूरी होता है।

अगर आपका पार्टनर अपने किए हुए प्रॉमिस पर नहीं टिका रहता तो ऐसे में गुस्सा होने के बजाय इन तरीकों से रिएक्ट करें। जिससे कि रिश्ते पर बुरा असर ना पड़े।

प्रॉमिस तोड़ दिया तो थोड़ा समय लें
पार्टनर ने आपसे किया कोई वादा तोड़ दिया है तो फौरन रिएक्ट ना करें। बल्कि खुद को और पार्टनर को थोड़ा समय दें। जिससे कि दोनों को एहसास हो कि वादे को पूरा नहीं किया गया है। कई बार प्रॉमिस रियलिस्टिक नहीं होते, ऐसे में उन्हें पूरा करना मुश्किल होता है। या फिर हो सकता है वो प्रॉमिस आपके लिए उतना जरूरी ना हो। तो उस पर रिएक्ट कर पार्टनर के साथ रिश्ते को ना बिगाड़ें।

पार्टनर से डिस्कस करें
हेल्दी और लांग रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन का खास रोल होता है। इसलिए जब भी कोई प्रॉमिस तोड़ा जाए तो पार्टनर के साथ बात करना जरूरी होता है। ऐसा करने से आपको प्रॉमिस टूटने की सही वजह का पता चलेगा और एक दूसरे के साथ रिश्ते में कड़वाहट नहीं आएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *