PUBG बना आतंकवादियों का नया हथियार, टेलीग्राम छोड़ ऐसे फैला रहे दहशत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकवादी अब अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए वीडियो गेम PUBG का इस्तेमाल कर रहे हैं. आतंकवादी गेम के अंदर चैट के जरिए अपने गुर्गों से आतंकी गतिविधियों की जानकारी साझा करने के लिए इसका यूज कर रहे हैं.
खैबर-पख्तूनख्वा के स्वात डीपीओ डॉ जाहिद ने आतंकवादियों द्वारा वीडियो गेम PUBG का इस्तेमाल करने की बात कही है. स्वात डीपीओ के अनुसार, यह पहली बार है जब आतंकवादियों ने इस तरह के उद्देश्यों के लिए PUBG का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले आतंकवादी संगठन आतंकी गतिविधियों के लिए टेलीग्राम का यूज करते थे.
PUBG में चैट की निगरानी नहीं की जाती है
स्वात डीपीओ ने बताया कि आतंकवादी संगठन अब अपने गुर्गों से समन्वय के लिए PUBG का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आतंकवादी अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए PUBG का इस्तेमाल करते पाए गए हैं. जाहिद ने बताया कि तीन से चार आतंकवादी गेम के भीतर संवाद कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि PUBG में चैट की निगरानी नहीं की जाती है.
वीडियो गेम PUBG में चैट को लेकर कोई लेखा जोखा नहीं रहता है. इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने गुप्त सूचना प्रणाली के तौर पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉ जाहिद ने आगे बताया कि स्वात पुलिस और सीटीडी की ओर से एक संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों को PUBG का इस्तेमाल करता पाया गया है.
गिरफ्तार आतंकवादियों के डिवाइस में इंस्टॉल था PUBG
उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान नवेकेले पुलिस चौकी पर बमबारी में शामिल तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार, गोला-बारूद और मोबाइल फोन बरामद किए गए. साथ ही उनका मोबाइल खंगाला गया तो डिवाइस में PUBG इंस्टॉल था. पुलिस ने PUBG में किए चैट हिस्ट्री को सबूत के तौर पर रख लिया है.
ये भी पढ़ें- जिंदा है आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा! अलकायदा को फिर से कर रहा तैयार?
डीपीओ ने कहा कि स्वात पुलिस हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी हालत में स्वात में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बानर पुलिस चौकी पर हमले के लिए जिम्मेदार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ उनसे मिलने वाली जानकारी से दुश्मनों की साजिशों को नाकाम किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *