पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा के परिणाम जल्द, स्कूल शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी
Punjab: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से कक्षा आठवीं के नतीजे जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां कर ली हैं। परिणाम की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जरिये से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
छात्रों का ध्यान रखना है कि उनको असली मार्कशीट स्कूल की ओर से प्राप्त होगी।
ज्ञात हो कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक करवाया गया था। परीक्षा संपन्न हुए एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है, जिसके बाद अब छात्रों को अपने परिणमा जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब बोर्ड की तरफ से 8वीं कक्षा का रिजल्ट कल यानी 29 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा वहीं कुछ के अनुसार नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तारीख के लिए अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए बच्चों को समय-समय पर वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करते रहना है।