Punjab: जालंधर में सत्तारूढ़ दल AAP ने किया बड़ा परिवर्तन, राजविंदर कौर को सौंपी अहम जिम्मेदारी
Punjab: पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी ने जालंधर की सियासत में बड़ा परिवर्तन किया है। जानकारी के मुताबिक आदमी पार्टी ने जालंधर कैंट में बड़ा फेरबदल करते हुए आम आदमी पार्टी ने जालंधर कैंट हलके की जिम्मेदारी सुरिंदर सिंह सोढ़ी से छीन ली है और इसे राजविंदर कौर थियाड़ा को सौंप दिया है।
इसके अलावा ही जालंधर वेस्ट हलके की कमान मोहिंदर भगत को दी गई है और उन्हें हलका इंचार्ज बनाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरिंदर सिंह सोढ़ी पार्टी के लिए अपने हलके में सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रम के लिए एकत्रित नहीं कर पा रहे थे। वहीं शीतल अंगुराल और सुशील रिंकू के बीजेपी में जाने के बाद जालंधर वेस्ट हलका खाली हो गया था इसके कारण मोहिंदर भगत को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है।