प्योर वेजिटेरियन एक्ट्रेस, जब चिकन-मटन छोड़ खानी पड़ी ‘बिल्ली’! 2008 में रिलीज हुई फिल्म, बताया कैसा था टेस्ट
साउथ की कई हसीनाओं में बॉलीवुड में एंट्री ली और आते हीं छा गईं. वहीं, कुछ ऐसी भी रहेगीं, जिनको इंडस्ट्री में एक फिल्म के लिए सालों तक जूते घिसने पड़े. 2023 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया और फिल्म की एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गईं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि ‘द केरल स्टोरी’ की अदा शर्मा है. अदा ने साउथ की फिल्मों में काम किया है. लेकिन, क्या आपको अदा की साल 2008 में आई वो हॉरर फिल्म याद है, जिसको देख लोगों को रूह कांप गई.
1920 भारतीय हॉरर फिल्मों की एक सीरीज विक्रम भट्ट लेकर आए. इस सीरीज की तीनों फिल्मों की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है. लेकिन साल 2008 में जो आई, वो देख लोग डर गए थे. पहली फिल्म को विक्रम भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था, जिसमें अदा शर्मा नजर आई थीं ।
सितंबर 2008 हॉरर मूवी 1920 रिलीज हुई. ये फिल्म क्लासिक हॉरर मूवी द एक्सॉरसिस्ट से इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में के एक सीन में अदा शर्मा किसी टेस्टी डिश की तरह ‘बिल्ली’ नजर आती है. ये सीन देख लोगों के मन में कई सवाल थे कि आखिर उन्होंने ऐसा कैसे किया? वो भी तब जब वह प्योर वेजिटेरियन हैं ।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खिलासा किया और बताया ये सब उन्होंने कैसे किया. अदा शर्मा ने मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने वो शूट किया और कैसे उस बिल्ली को उन्होंने कैसे खाया.एक्ट्रेस ने बताया , एक सीन में मैं जो बिल्ली खाती हूं, वो नकली थी. स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो मैं मना नहीं कर सकी. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उसके इनग्रेडिएंट्स क्या थे.
एक्ट्रेस ने बताया शूट रियल लगे इसलिए मेकर्स ने एक शॉफ्ट टॉय लिया था, उसको काटकर खोला और उसकी रुई निकालकर उसमें नूडल्स, सोया सॉस, कैचअप, जैम और रेजिन्स यानी किशमिश भर दिए थे. वो मिक्स्चर बहुत भयानक था. कभी आप ट्राई करो उबले नूडल्स के साथ सोया सॉस और जैम.
फिल्म के डायरेक्टर सीन को परफेक्ट बनाना चाहते थे, इसलिए विक्रम ने कहा था अदा इसे ऐसे खाओ जैसे बहुत टेस्टी है और उन्होंने बिलकुल वैसे ही किया. इसे ऐसे नहीं खा सकते थे कि जैसे एक प्रॉपर लेडी खाती है. आपको ऐसे खाना था और स्लर्पी साउंड भी निकालना था. उन्होंने कहा कि जब आप हॉरर करते हैं तो इस तरह से ये कॉमेडी बन जाता है लेकिन लोगों को डराने के लिए ऐसा किया था.