Pushpa बनाने वालों की जिस पैन इंडिया फिल्म में दिखने वाले थे आमिर खान, उस पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ गई
‘पुष्पा: द राइज’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाला टॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए कई सारे टॉप बॉलीवुड एक्टर्स को भी अप्रोच कर रहा है. इसी कड़ी में वो सनी देओल के साथ कर रहे हैं, इस मास एंटरटेनर को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. तेलगू प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स अब तमिल और मलयालम में भी फिल्में बना रहे हैं.
कुछ समय पहले खबर थी कि उनकी फिल्मों में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी नाम जुड़ने वाला है. कहा जा रहा था कि मैत्री मूवी मेकर्स अपनी फिल्म के लीड रोल के लिए आमिर खान को कास्ट करने वाले हैं. हाल ही में इस मामले में तेलगू 360 की रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, यह खबर पूरी तरह से झूठ है. बताया गया है कि मैत्री मूवी मेकर्स ने आमिर खान से मुलाकात की थी, लेकिन मुलाकात के बाद भी कुछ फाइनल होने की खबर नहीं थी.
करना चाहते हैं आमिर खान के साथ काम
एक सोर्स ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. उसने कहा, “अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए ये सिर्फ अफवाहें हैं. काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन चीजों को फिक्स होने में कुछ समय लगेगा. इसमें कोई डाउट नहीं है कि मैत्री मूवी मेकर्स दिग्गज आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगे, लेकिन एक यूनिक स्क्रिप्ट और अन्य फैक्टर को तय करना होगा, इसलिए अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.”
लोकेश के साथ की भी खबर निकली गलत
खबर थी कि आमिर खान के साथ ही इंडियन फिल्ममेकर लोकेश कनगराज pan-Indian film के डायरेक्शन के लिए तैयार हैं, जिसे भी गलत ठहराया गया है. मैत्री मूवी मेकर्स ने एक फिल्म के लिए लोकेश कनगराज से कॉन्टैक्ट किया था, जिसके लिए कनगराज ने प्रोडक्शन हाउस को अपनी कमिटमेंट दी है. लोकेश कनगराज ने ‘लियो’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी कई फिल्में बनाई हैं. मैत्री मूवी मेकर्स के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें ‘फौजी’ का भी नाम शामिल है. ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद प्रभास ‘फौजी’ में नजर आने वाले हैं, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस फिल्म के नाम की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
मैथ्री मूवी मेकर्स की अगली बड़ी तेलुगु फिल्म
इस फिल्म को हनु राघवपुडी डायरेक्ट करने वाले हैं, जो कि मैत्री मूवी मेकर्स की अगली बड़ी तेलुगु फिल्म है.’फौजी’ इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. फिल्म के फीमेल लीड को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन खबर है कि इस फिल्म में प्रभास मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे. 17 अगस्त को इस फिल्म के लिए हैदराबाद में पूजा रखी गई थी. मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म के लिए हुई पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं. यह फिल्म पीरियड एरा में सेट की गई एक्शन-एडवेंचर होगी.