Pushpa 2: ‘किसिक’ सॉन्ग करने के लिए इस वजह से राजी हुईं श्रीलीला, फीस को लेकर भी किया खुलासा
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल फिल्म की पूरी कास्ट ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन में जुटी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का नए सॉन्ग का लिरिकल वर्जन लॉन्च किया. इस गाने में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन एक साथ नजर आए, इस गाने का टाइटल ‘किसिक’ है. हालांकि, इस गाने के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन श्रीलीला इसके लिए फाइनल हुईं. हाल ही में इस गाने को करने की पीछे की वजह शेयर की है.
‘पुष्पा: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाला है, इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला है. ‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों पहले चेन्नई में हुए फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान इसका आइटम नंबर ‘किसिक’ रिलीज हुआ. हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने इस गाने को करने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि कोई स्पेशल आइटम सॉन्ग नहीं है.
गाने से जुड़ी हुई है फिल्म की कहानी
‘किसिक’ के बारे में बात करते हुए श्रीलीला ने बताया कि उनका मानना है कि ये गाना ‘पुष्पा 2’ में काफी मजबूत उद्देश्य के लिए है, जो कि कहानी से जुड़ा हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा कि दर्शकों को इस गाने के पीछे की कहानी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी. ‘किसिक’ गाने के लिए श्रीलीला ने फीस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उनके फीस को लेकर अभी तक फिल्ममेकर्स से कोई भी बात नहीं हुई है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि इस गाने के लिए एक्ट्रेस को करीब 2 करोड़ रुपए मिले हैं.
कुछ वक्त में बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स
‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ सॉन्ग ने कुछ ही वक्त में कई सारे रिकॉर्ड्स बना लिए. ‘किसिक’ सॉन्ग को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है, जो कि नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस गाने के लिए सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा था, बाद में श्रीलीला का नाम सामने आया. गाने की बात करें तो, दर्शक ‘किसिक’ को मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं. ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटवा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, इस गाने में सामंथा रुथ प्रभु थीं.