Pushpa 2 की सभी बड़ी फिल्मों को धोबी पछाड़, अल्लू अर्जुन ने अक्षय-अजय समेत इन 10 एक्टर्स का काम किया तमाम

साल की शुरुआत हुई और शुरू हो गया बॉलीवुड वर्सेज साउथ. पहले महीने से कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. कुछ को गजब का रिस्पॉन्स मिला, तो कई मेगा बजट फिल्में पिट गईं. इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही- तेजा सज्जा की Hanuman. यह पिक्चर बेहद कम बजट में तैयार हुई थी, पर अपने कॉन्सेप्ट से दर्शकों का दिल जीत गई. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार, जिनके कंधों पर इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री को संभालने की जिम्मेदारी है, उनकी बड़े बजट की पिक्चर सस्ते में निपट गईं. यह हाल इस साल के पहले हाफ का रहा. अब दूसरे हिस्से की बारी है. शुरुआत प्रभास की Kalki 2898 AD के साथ हो चुकी है. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसी बीच Imdb की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट आउट हो गई.
जैसा कि साल की शुरुआत में ही कहा गया था कि साउथ इंडस्ट्री के लिए 2024 भौकाली रहेगा, वैसा ही इस लिस्ट में भी देखने को मिला है. दरअसल इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड अपकमिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट में अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत इन 10 एक्टर्स का काम तमाम कर दिया. लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर्स शामिल हैं, देखिए.
अल्लू अर्जुन ने अजय-अक्षय को दी धोबी पछाड़
1. पुष्पा 2- द रूल: Imdb की मोस्ट एंटीसिपेटेड अपकमिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट में पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 है. फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. पिक्चर पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, पर काम पूरा न होने के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल नजर आएंगे.
2. देवरा: जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनी है. RRR की सफलता के बाद वो इस पिक्चर से वापसी करने वाले हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आ रही हैं. वहीं, सैफ अली खान विलेन बने हैं. पहले यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, पर मेकर्स ने इसे पहले ही लाने की प्लानिंग कर ली है, जो है- 27 सितंबर.
3. वेलकम टू द जंगल: अक्षय कुमार के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो है- ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’. वहीं तीन पिक्चर आने वाली हैं- ‘खेल खेल में’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘वेलकम टू द जंगल’. लिस्ट में उनकी वेलकम फ्रैंचाइज का तीसरा इंस्टॉलमेंट शामिल है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. ऐसी खबरें हैं कि क्रिसमस पर पिक्चर रिलीज हो सकती है.
4. द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम: यह थलपति विजय की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसके बाद वो एक और पॉलिटिकल ड्रामा पर काम करेंगे, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. खैर, विजय की जिस फिल्म को इस लिस्ट में जगह मिली है, उसे लेकर लंबे वक्त से तगड़ा बज बना हुआ है. इसमें वो डबल रोल में नजर आने वाले हैं, जो पोस्टर देखकर ही पता लग गया था. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
5. कंगूवा: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का टीजर काफी पहले ही आ चुका है, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में बॉबी देओल विलेन बने हैं, जिसका लुक बेहद खतरनाक नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना आया- फायर. दरअसल पिक्चर में सूर्या का डबल रोल होगा, जिसका ऐलान एक पोस्टर जारी कर किया गया था.
वहीं इस लिस्ट में छठे नंबर पर अजय देवगन की Singham Again है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अजय देवगन के अलावा पिक्चर में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. वहीं अर्जुन कपूर विलेन बने हैं. सातवें नंबर पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ है. फिल्म दिवाली पर आने वाली है. फिलहाल पिक्चर की शूटिंग खत्म नहीं हुई है. इस फिल्म का ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश होगा. वहीं आठवें नंबर पर चियां विक्रम की ‘तंगलान’, 9वें पर ‘औरों में कहां दम था’ और दसवें नंबर पर Stree 2 बनी हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *