Pushpa 2: पुष्पा 2 का फर्स्ट हाफ हुआ पूरा, अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार ने लिया ये फैसला

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा: द रूल (Pushpa 2) का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है. फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज़ होनी है. उससे पहले मेकर्स तेज़ी से फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम आधा कंप्लीट हो गया है. खबर है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ यानी इंटरवल तक का हिस्सा फाइनल हो गया है और इसे निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन ने अपना अप्रूवल भी दे दिया है.
साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ यानी पहली पुष्पा के हिट होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. पहले फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज़ किए जाने का ऐलान किया गया था. हालांकि मेकर्स ने फिर इसकी रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया था. अब फिल्म को 6 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है. पहली पुष्पा में अल्लू अर्जुन दमदार एक्शन करते दिखाई दिए थे. उनका स्टाइल खूब वायरल हुआ था और लोग पुष्पा राज के फैन हो गए थे. मगर मेकर्स का दावा है कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और भी ज्यादा डेंजर मोड में नज़र आएंगे. इस बार वो और भी ज़ोरदार एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं.
फैंस के लिए बनाई ये फिल्म
कुछ वक्त पहले फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने बताया था कि पुष्पा द राइज अपनी आर्टिस्टिक ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए बनाया गया था, जबकि पुष्पा 2 का निर्माण खासतौर से फिल्म के फैंस के लिए किया गया है. मेकर्स का दावा है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए सारी सीमाओं को तोड़ दिया है. सिनेजोश ने एक सोर्स के हवाले से बताया है जिस हिस्से की शूटिंग एक दिन में हो जाती, उसे और बेहतर और विजुअली शानदार बनाने के लिए मेकर्स ने दो-दो दिनों तक शूट किया. मेकर्स की ओर से दावा किया गया है कि ये फिल्म पहली वाली से डबल एंटरटेनिंग होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
Coldplay का क्रेज, कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुकिंग से पहले ही BookMyShow हुआ क्रैश
Laughter Chefs: रीम शेख के बाद अब राहुल वैद्य के चेहरे तक पहुंचीं आग की लपटें, कुकिंग शो पर हुआ बड़ा हादसा
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
फिल्म में अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा राज के अलावा फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, सई पल्लवी, जगपति बाबू, राव रमेश, अजय घोष, दयानंद रेड्डी और सुनील जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. फिल्म को एरआर प्रभव ने सुकुमार और श्रीकांत विस्सा के साथ मिलकर लिखा है. फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है. अभी तक पुष्पा: द रूल के दो गाने भी रिलीज़ किए जा चुके हैं. इसका टाइटल सॉन्ग पुष्पा पुष्पा और अंगारों गाना रिलीज़ किया गया है. इसके टीजर को करीब 5 महीने पहले रिलीज़ किया गया था, जिस पर अब तक 118 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
पुष्पा: द राइज ने कितने कमाए?
साल 2021 में आई पुष्पा: द राइज ने उस वक्त दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 267.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. हिंदी में फिल्म ने 106.35 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी. इसके अलावा तेलुगु में 136.43 करोड़ रुपये, तमिल में 15.74 करोड़ रुपये और मलयालम में 9.03 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *