रूस में पुतिन सरकार आने से कई देश गदगद तो कुछ टेंशन में, भारत का क्या है रुख?
व्लादिमीर पुतिन पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बन गए हैं. चुनावी प्रक्रिया में धांधली के तमाम आरोपों के बाद पुतिन ने फिर से पद संभाल लिया है. जहां उनकी इस जीत से कई देशों को मिर्ची लगी हुई है, तो दुनिया की कई बड़ी पॉवर्स ने उनकी इस जीत पर उनको मुबारकबाद दी है. 15 मार्च-17 मार्च तक हुए तीन दिवसीय चुनाव में पुतिन ने 88 फीसदी वोट हासिल कर राष्ट्रपति की कुर्सी अपने नाम की है. इस रिजल्ट पर पश्चिमी देश यूक्रेन युद्ध और रूस के मानव अधिकारों पर चिंता जता रहे हैं, वहीं कई देश पुतिन के अगले कार्यकाल में अपने राजनायिक रिश्तों को और गहरा करने की बात कर रहे हैं. आइये जानते हैं पुतिन की इस जीत पर दुनिया के लीडर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सऊदी और चीन ने एक जैसी दी बधाई
पुतिन की जीत के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पुतिन को फोन कर मुबारकबाद दी और दोनों देशों के विकास के लिए साथ काम करने पर जोर दिया. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को बधाई देने के बाद विश्वास जताया कि मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंध विकसित होते रहेंगे. साथ ही लिन जियान ने कहा, “रूस-चीन संबंध राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति पुतिन के रणनीतिक नेतृत्व में विकसित होते रहेंगे.”
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के PM नरेंद्र मोदी ने पुतिन को बधाई देते हुए एक्स (X) पर लिखा, “रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर व्लादिमीर पुतिन को हार्दिक बधाई. आने वाले सालों में भारत रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.